BUDGET2022: इस बार बजट में क्या सस्ता-क्या है महंगा

केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केन्‍द्रीय बजट 2022-23 पेश करते हुए कहा-वित्त मंत्री ने कहा कि निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए सजावटी सामान, ट्रिमिंग, फास्नर्स, बटन, जिपर, लाइनिंग सामग्री, विनिर्दिष्ट चमड़ा, फर्नीचर फिटिंग्स तथा पैकेजिंग बॉक्स, जिनकी हस्तशिल्प, कपड़े और चर्म परिधानों, लेदर फुटवियर तथा अन्य वस्तुओं के वास्तविक निर्यातकों को जरूरत पड़ सकती है छूट दी जा रही है।

ये चीजें होंगी सस्ते-
मोबाइल,चमड़े के वस्तु,कपड़ा,जूते चप्पल, विदेश से आने वाली समान,ज्वेलरी, हीरे, ट्रांसफार्मर।

महंगे- विदेशी छाता, इमीटेशन ज्वेलरी, अनब्लेंडेड फ्यूल,और कैपिटल गुड्स

Share Now

Leave a Reply