बिहार में समय से पहले कहर बरपा रही है गर्मी,तापमान 40° के पार,जानिए मौसम का हाल।
बिहार में समय से पहले सूरज के प्रचंड ताप और पछुआ के प्रवाह से जनजीवन पर असर पड़ा है। लगातार प्रचंड गर्मी से लोगों की सेहत भी बिगड़ने लगी है। मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पारा 42 डिग्री के पार जा सकता है जिससे आसमान से आग बरसने जैसी स्थिति होगी। मौसम विभाग ने ऐसे मौसम में लोगों से दिन में घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है।
वही बता दे कि बिहार के अधिकतर जिलों के तापमान 40 डिग्री के पार रहा है। इसमें पटना 42 डिग्री सेल्सियस, गया 42.3 डिग्री, भागलपुर 41.2 डिग्री, सुपौल 40.4 डिग्री, डेहरी 42.6 डिग्री, शेखपुरा 43 डिग्री सेल्सियस, जमुई 42.6 डिग्री, बक्सर 45.6 डिग्री, वैशाली 40.9 डिग्री।
मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पारा 42 डिग्री के पार जा सकता है जिससे आसमान से आग बरसने जैसी स्थिति होगी।लू के दौरान आम लोगों से अपील की गई है कि दोपहर में घर से बाहर नहीं निकलें। तेज धूप में पारा 44 डिग्री के पार हो सकता है। ऐसे में लू को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहना होगा। सेहत को लेकर लोगों से अपील की गई है कि सेहत की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सावधान रहे।
इसे पढ़े-फ़िल्म KGF2 ने बॉक्स ऑफिस में आते ही मचाया धमाल, कर दी इतनी बड़ी कमाई
देवर ने भाभी को घुमाने के बहाने ले गया बाहर किया ऐसा काम,फिर महिला ने उठाया ये कदम