बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा कल से शुरू होने जा रही हैं. जानकारी के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगी. इस बार बिहार बोर्ड में लगभग 14 लाख छात्र शामिल होंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और 12:45 बजे तक चलेगी और सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा 1:45 पर शुरू होगी और 5:00 बजे तक चलेगी.
छात्रों को सूचित किया है कि वो परीक्षा में एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं. और अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट भी लेकर जाएं. और अपने साथ सैनिटाइजर भी रखें. मास्क पहनना अनिवार्य है.और मोबाइल फ़ोन या अन्य सामग्री न ले कर जाएं।