पीएम नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर में चुनावी रैली किन्हीं कारणों से स्थगित हो गई है। उनका पंजाब में दौरा प्रस्तावित था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मामले की जानकारी दी। चुनावी प्रचार के अलावा पीएम मोदी प्रदेश की जनता को 42 750 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी देने वाले थे। इनमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला-होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल थे।
#WATCH | PM Narendra Modi cancels his scheduled visit to Punjab's Ferozepur to address a rally "due to some reasons", Union Minister Mansukh Mandaviya announces from the stage pic.twitter.com/j9Ykcmv9KA
— ANI (@ANI) January 5, 2022
कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार पंजाब दौरे पर जाने वाले थे और फिरोजपुर के लिए रवाना भी हो गए थे, लेकिन पीएम मोदी अब हुसैनीवाला बॉर्डर से सीधे दिल्ली लौट रहे हैं और फिरोजपुर में रैली को संबोधित नहीं करेंगे.