बड़ी खबर : लालू यादव को CBI कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई , जानिए.. कोर्ट में क्या हुआ।

रांची सीबीआई कोर्ट ये बड़ी खबर सामने आयी है, जहां चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई गयी है. वहीं उनके ऊपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

लालू यादव के अलावा चारा घोटाला के इस बड़े मामले में 37 अन्‍य दोष‍ियों को भी सजा सुनाई गई है.झारखंड से जुड़ा चारा और पशुपालन घोटाले का यह आख़िरी और पाँचवाँ मामला था.15 फ़रवरी को कोर्ट ने लालू यादव को इस मामले में दोषी ठहराया था,जिसके बाद सीबीआई कोर्ट ने आज सजा का फैसले की सुनवाई के करते हुए बताया है कि उन्हें फिर से इस मामले में 5 साल की सजा और 60 जुरमाना भी देना होगा। आपको बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी.

वही वही लालू यादव के वकील का कहना है कि वो हाई कोर्ट में सज़ा के ख़िलाफ़ अपील करेंगे.

इसे पढ़े-हटिया गोरखपुर ट्रेन का ठहराव अब इस जगह पर होगी

इसे पढ़े-पति ने शादी के तीन हफ़्ते बाद पत्नी की सच्चाई जान हुआ हैरान, फिर हुआ ये..

Share Now

Leave a Reply