भारतीय जनता पार्टी में आज पश्चिम बंगाल में राज्य के निकाय चुनावों में कथित धांधली और हिंसा के खिलाफ बंद का ऐलान किया है,और साथ बिजेपो के लोग जगह जगह पर प्रदर्शन कर रहे ट्रेनों-बसों सहित आवाजाही को रोक रही है। निजी बस सेवाएं ठप, राज्य सरकार की बसों की संख्या कम रही।
West Bengal | BJP calls a 12-hr statewide bandh today from 6 am to 6 pm against alleged rigging and violence in the state's civic polls. Visuals from Siliguri pic.twitter.com/MOWZIrtTBh
— ANI (@ANI) February 28, 2022