Big Breaking: लालू यादव के चारा घोटाले मामले में सजा का फैसला आज

रांची के CBI कोर्ट ने चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव दोषी करार दिये गए हैं । जिसके बाद आज चारा घोटाला के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से जुड़े मामले में लालू यादव को सजा के फैसला दिन के करीब 12 बजे शुरू की जाएगी. ऐसे में सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी है.

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव इससे एक बार फिर लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. लालू प्रसाद अभी रांची के रिम्स में है,और इलाज भी हो रहा है, आपको बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी. वही बता दें कि इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को जहां दोषी करार दिया है, वहीं 24 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया. जबकि 34 आरोपियों को 3-3 साल की सजा सुनाई गई है. अदालत अब लालू प्रसाद यादव समेत 41 दोषियों को आज सजा सुनाएगी. जिन धाराओं में लालू यादव को दोषी पाया गया है, उनके तहत न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम सात वर्ष तक की सजा हो सकती है।

इसे पढ़े-ब्रेकिंग : लालू प्रसाद सजा का फैसला 21 फरवरी देगा सीबीआई कोर्ट

इसे पढ़े-हटिया गोरखपुर ट्रेन का ठहराव अब इस जगह पर होगी

Share Now

Leave a Reply