Big Breaking: JPSC ने जारी किया रिजल्ट,जानिए कितने अभ्यार्थी हुए सफल

रांची : रांची से इस वक़्त की बड़ी खबर ये आ रही हैं कि JPSC ने अपना संसोधित रिजल्ट जारी कर दिया।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद JPSC ने अब प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी कर दिया हैं । जिसमें 4885 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. अब इन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा.

इसे भी पढ़े : JPSC संशोधित रिजल्ट जारी करने की हाईकोर्ट ने दी अनुमति

रांची: JPSC पीटी रद्द करने को लेकर छात्र अब हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस को भेजेंगे पोस्टकार्ड

संशोधित परिणाम में अनारक्षित श्रेणी से 1552, अनुसूचित जाति कोटि के अंतर्गत 362, अनुसूचित जनजाति कोटे के अंतर्गत 1002, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1 कोटि के अंतर्गत 994, पिछड़ा वर्ग 2 कोटि के अंतर्गत 681 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत 294 उम्मीदवार पास हुए हैं। इस तरह आयोग ने कुल 4885 उम्मीदवार सफल घोषित किया है।

इसे भी पढ़ें : Big Breaking: जेपीएससी परीक्षा एक नए मोड़ पर,49 छात्रों को किया गया फेल

जेपीएससी पीटी के छात्रों ने राज्यपाल से मिल कर ,पीटी रद्द करने की रखी मांग

मुख्य परीक्षा मार्च में ली जाएगी जाएगी.परीक्षा दो पालियों में होगी. जिनमे ये पास हुए 4885 हैं, ये अभ्यर्थी जो मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.

Share Now

Leave a Reply