न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बताया कि,रूस- युक्रेन युद्ध के बीच खार्किव में आज एक भारतीय छात्र की गोलाबारी में मौत हो गई। खार्किव में बिगड़ते हालात गंभीर चिंता का विषय है। उस शहर में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.
An Indian student lost his life in Kharkiv today as a result of shelling. The deteriorating situation in Kharkiv is a matter of grave concern. The safety and security of Indian nationals in that city is of utmost priority to government: Sources#UkraineCrisis
— ANI (@ANI) March 1, 2022
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसका दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा-उन्होंने ट्वीट में लिखा है- गहरे दुख के साथ हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं कि खारकीएव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मंत्रालय परिजनों के संपर्क में है और उन्होंने परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है
With profound sorrow we confirm that an Indian student lost his life in shelling in Kharkiv this morning. The Ministry is in touch with his family.
We convey our deepest condolences to the family.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) March 1, 2022