दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम यूपी, चंडीगढ़ में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बीते 2 दिन से बारिश की गतिविधियों के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, पूरा उत्तर-भारत पड़ रहे कड़ाके की ठंड से कंपकपाया । एक तरफ जहां ठंड बढ़ने से लोग बेहाल है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली- एनसीआर सहित कई राज्यों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश के उत्तर पश्चिम हिस्सों में आज भी सामान्य से तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि, पूर्वी भारत में कल तक और उत्तर पूर्वी भागों में 25 जनवरी तक बारिश हो सकती है।
Widespread light/moderate rainfall/snowfall very likely over Jammu-Kashmir-Ladakh-Gilgit-Baltistan-Muzaffarabad, HP & Uttarakhand during next 24 hrs and reduce thereafter. Isolated Heavy Rainfall/snowfall with hailstorm activity very likely over Uttarakhand during next 24 hours. pic.twitter.com/6fMRgH3H8g
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 23, 2022