एयर इंडिया की उड़ान यूक्रेन में युद्ध के कारण दिल्ली वापस लौटी

यूरोप के विमानन नियामक ने पहले ही सैन्य गतिविधियों के वजह से रूस और बेलारूस की सीमा से लगे इलाकों में यूक्रेन में भारत के दूतावास की ओर से वहाँ रह रहे नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन की स्थिति काफ़ी अनिश्चित है. एडवाइज़री में कहा गया है- कृपया शांत रहें और जहाँ भी हैं सुरक्षित रहें युद्ध के हालातों के बीच यूरोप ने कहा था कि सिविल फ्लाइट को लेकर गलतफहमी हो सकती है. और अगर ऐसा हुआ तो कई लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI1947 यूक्रेन की राजधानी कीव से दिल्ली वापस लौटी है.

Share Now

Leave a Reply