बिहार पश्चिम चंपारण के बेतिया में भीड़ ने पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद बलथर पुलिस थाने में आग लगा दी।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ससे बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, बेतिया में हिरासत में मौत दुर्भाग्यपूर्ण, पहले भी पुलिस हिरासत में लोगों को मार चुकी है. बिहार में प्रशासनिक अराजकता है. विधानसभा अध्यक्ष ने खुद दावा किया है कि पुलिस उनकी नहीं सुनती। सीएम नीतीश कुमार नहीं संभाल सकते राज्य.
Custodial death in Bettiah is unfortunate, earlier too police have killed people in custody. There's administrative anarchy in Bihar. Assembly speaker has himself claimed that police doesn't listen to him. CM Nitish Kumar can't handle the state: RJD leader Tejashwi Yadav pic.twitter.com/9GhfWPPZ1v
— ANI (@ANI) March 20, 2022