आदित्य ठाकरे ने बताया कोरोना संक्रमन के मामले बढ़ रहे है ,आज मुंबई में आ सकते 2000 नए मामले

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि बुधवार को शायद मुंबई में 2000 से भी ज़्यादा कोरोना के नए मामले आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह यहाँ हर दिन 150 नए मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब ये मामले 2000 हो गए हैं.

पिछले 24 घंटों में मुंबई में 1377 मामले दर्ज किए गए थे. उससे एक दिन पहले ये संख्या 809 थी.मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र बीएमसी के साथ उनकी बैठक हुई है, जिसमें मौजूदा स्थिति और तैयारियों की समीक्षा कई गई. साथ ही इस बैठक में 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन देने की योजना पर भी चर्चा हुई.और सभी को सतर्कता बरतने को कहा गया है।

Share Now

Leave a Reply