राज्यपाल रमेश बैस की पत्नी की सुरक्षा में हुई चूक,कारकेड में अचानक घुसी एक कार।
झारखंड की राजधानी रांची में सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। बुधवार की देर रात राज्यपाल रमेश बैस की पत्नी के कारकेड में एक कार के घुसने पर हड़कंप मच गया। राज्यपाल की पत्नी सुरक्षा के बीच रांची रेलवे स्टेशन से राजभवन लौट रही थी। कारकेड में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार को रोक लिया और कार समेत सवार को गोंदा थाने के हवाले कर दिया।
राज्यपाल रमेश बैस की पत्नी छत्तीसगढ़ गई थीं। वहां से ट्रेन का सफर कर झारखंड की राजधानी रांची लौटी थीं। रात्रि करीब एक बजे कारकेड उन्हें लाने के लिए रांची रेलवे स्टेशन पहुंचा था। कारकेड के राजभवन लौटने के क्रम में उजले रंग की एक स्कॉर्पियो कार तेज गति से कारकेड को ओवरटेक कर आगे निकल गई। कुछ दूर जाने के बाद बीच सड़क पर ही कार अचानक रुक गई।
कार को बीच सड़क रोके जाने से सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए। उन्होंने आनन-फानन में कार को अपने कब्जे में लिया। कार में चार छात्र सवार थे। सुरक्षाकर्मियों ने कार सहित चारो छात्रों को गोंदा पुलिस के हवाले कर दिया। जिन्हें बाद में छोड़ा गया।
इसे पढ़े-फ़िल्म KGF2 ने सातवें दिन भी मचा रही तहलका,इन फिल्मों को दी मात