कुशीनगर में अनियंत्रित होकर नारायणी नदी में नाव पलटी,तीन लोगों की मौत।
कुशीनगर की नारायणी नदी में आज सुबह नाव पर सवार 10 लोग डूब गए। नाव गहराई में जाकर पलट गई। 7 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 3 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 9:30 बजे पनियहवा क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोग एक छोटी नाव के सहारे नदी पार कर रेता क्षेत्र में गेहूं की फसल की कटाई के लिए जा रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में हुए नाव हादसे को लेकर जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं.वहीं क्षेत्रीय विधायक ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही है।
इन्हें बचाने की कोशिश की गई, लेकिन धारा इतनी तेज थी कि बाकी लोग अपनी जान बचाने में लग गए। नाव पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जमा हो गए। गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची सालिकपुर चौकी की पुलिस ने पानी में डूबे लोगों की तलाश शुरू करा दी।
इसे पढ़े-फ़िल्म ‘RRR’ का बॉक्स ऑफिस में जलवा कायम 16वें दिन में कर दी इतनी बड़ी कमाई, हैरान हुए लोग
पलक तिवारी ने बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट तो फैंस के आया ये कॉमेंट,देखें PIC