रांची: रामनवमी के दिन है यूपीएससी की परीक्षा,जिला प्रशासन ने कहा छात्रों का करें सहयोग।
शांतिपूर्ण व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें रामनवमी –
उपायुक्त
बैठक के दौरान अपने संबोधन में उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि सभी लोगों की जिम्मेवारी है कि जिला में शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्यौहार संपन्न करायें। भाईचारे के साथ त्यौहार मनायें और दूसरों के लिए मिसाल पेश करें। छवि रंजन ने कहा कि राज्य सरकार ने धार्मिक जुलूस के लिए जो गाईडलाइन जारी की है उसके अनुसार ही समितियां अपना जुलूस निकालें।
प्रशासन हर सहयोग के लिए तैयार – उपायुक्त
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि प्रशासन विधि व्यवस्था और शांति पूर्ण रामनवमी संपन्न कराने के लिए हर संभव सहयोग के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाज वहीं है जहां प्रशासन पीछे चलता है और समाज आगे। मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनायें, प्रशासन के लिए सभी व्यक्ति समान है। माहौल बिगाड़ने वालों से कड़ाई से निपटा जायेगा।
परीक्षार्थियों का सहयोग करें – उपायुक्त
बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि 10 अप्रैल को यूपीएससी की परीक्षा है, जो कि तीन पालियों में होगी। दूसरे शहरों से आनेवाले परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ने हो इसका ख्याल रखें। त्योहार के दौरान परीक्षार्थियों का ऐसा सहयोग करें कि वो रांची की तारीफ करें।
इसे पढ़े-अलर्ट: झारखंड,बिहार में लगातार गर्मी का सितम जारी,तापमान 40° तक पहुंचा, जाने मौसम का हाल
राजधानी में 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा निकलेगी। उसी दिन यूपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नौ सेना अकादमी के एवं सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में होगी। बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का जुटान होगा और उसी दिन दोपहर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसे देखते हुए जिला प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुट गया है।
भारत ने बैन किए 22 यूट्यूब चैनल,जिनमे चार पाकिस्तानी चैनल भी है शामिल