बिहार बोर्ड ने आज मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया, जानिए कितने हुए सफल

बिहार बोर्ड(BSEB) ने आज मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया, जानिए कितने हुए सफल.

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज 3 बजे जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय चौधरी की ओर से शिक्षा विभाग सभागार में की गई.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, बीएसईबी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर कहा, कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए 16,11,099 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 12,86,971 उत्तीर्ण हुए (79.88%)। प्रथम श्रेणी के छात्र 4,24,587, द्वितीय श्रेणी 5,10,411 और तृतीय श्रेणी 3,47,637

जिसके बाद अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, औरंगाबाद के पटेल हाई स्कूल दाऊदनगर की रामायणी रॉय 487/500 अंकों (97.40%) के साथ पहले स्थान पर रहीं। सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर 486/500 अंक 97.20% के साथ दूसरे और प्रज्ञा कुमार 485/500 अंक (97%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

Share Now

Leave a Reply