झारखंड में सरहुल और रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर सीएम ने जारी कि नई गाइडलाइन.
कोरोना संक्रमण के दो साल बाद झारखंड में सरहुल और रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने की अनुमति राज्य सरकार ने दी है. इसको लेकर मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दे दी थी. वहीं, बुधवार को SOP भी जारी हो गया. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुए गाइडलाइन में मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए जुलूस में शामिल लोगों की संख्या पर दिशा-निर्देश दिये हैं.
इन शर्तों के साथ निकलेगी शोभायात्रा-
जुलूस के दौरान कहीं भी 1000 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे रिकॉर्ड किया हुआ संगीत बजाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
जुलूस में शामिल लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
जुलूस निकालने से पहले जिला मजिस्ट्रेट की सहमति जरूरी होगी। धार्मिक जुलूस शाम छह बजे तक खत्म करना होगा। इसमें रिकॉर्ड किया संगीत बजाने पर रोक रहेगी। डीजे बजाना भी प्रतिबंधित रहेगा।