हेमंत सोरेन ने ऐलान किया कि बहुत जल्द राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी. बहुत जल्द मनरेगा कर्मी और अनुबंध कर्मियों को भी राहत मिलेगी. कल्याण विभाग के छात्रावास की मरम्मती का कार्य शुरू हो गया है. छात्रावास में अब सरकार रसोइये की बहाली करेगी. अब छात्रावास में छात्रों के लिये भोजन की भी व्यवस्था होगी. यूनिवर्शल पेंशन की शुरुआत की है.
राज्य में अभी 1.95 लाख स्थाई कर्मचारी हैं। इनमें से 1.25 लाख कर्मचारी अंशदायी पेंशन योजना लागू होने के बाद बहाल हुए हैं। उन्हें पुरानी पेंशन योजना का सीधा लाभ होगा। वहीं भविष्य में नियुक्त होने वाले भी इसके दायरे में आएंगे। कल्याण विभागों के छात्रावासों में छात्रों के लिए अब मुफ्त भोजन की भी व्यवस्था होगी। वहां रसोइया और गार्ड नियुक्त होंगे। छात्रावासों का सुदृढ़ीकरण भी कराया जाएगा। राज्य सरकार छात्रवृत्ति में न्यूनतम तीन गुना की वृद्धि करेगी।