झारखंड विधानसभा में सोमवार को 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति का मुद्दा एक बार फिर उठा. इस बार विधायक सरयू राय ने अपने सवाल में ये जानना चाहा कि क्या सरकार 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाना चाहती है या नहीं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बताया की ,राज्य की अधिवास नीति की तत्काल घोषणा की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने रांची में झारखंड विधानसभा के बाहर धरना दिया
वही बातचीत में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम सरकार से मांग करते हैं कि 1932 के खतियान (भूमि रिकॉर्ड) के आधार पर चल रहे विधानसभा सत्र में नीति घोषित की जाए।
Various tribal organisations staged a protest outside Jharkhand Assembly in Ranchi demanding immediate declaration of state's domicile policy
"We demand the govt to declare the policy in the ongoing assembly session,on the basis of 1932 Khatian (land records)," says a protestor pic.twitter.com/CM0R6s8sd4
— ANI (@ANI) March 14, 2022