रांची सीबीआई कोर्ट ने झारखंड से जुड़ा चारा और पशुपालन घोटाले का यह आख़िरी और पाँचवाँ मामला था.15 फ़रवरी को कोर्ट ने लालू यादव को इस मामले में दोषी ठहराया था जिसके बाद चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई गयी है. वहीं उनके ऊपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि, आज डोरंडा कोषागार मामला में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में अपील दायर की गई है, जिसमें अदालत ने लालू प्रसाद यादव को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई है
Doranda treasury case | An appeal has been filed in Jharkhand HC against the decision of Special CBI court, in which the court convicted Lalu Prasad Yadav and sentenced him 5 years . Bail plea has also been filed by Lalu's lawyer
— ANI (@ANI) February 24, 2022