अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू ने डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष ऋषभ कुमार एवं बबलू महतो के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर 3 साल पहले आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिया।
डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संयोजक अभिषेक झा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए. पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है. वहीं आजसू ने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
गौरतलब है कि आज के ही दिन 2019 में आतंकियों ने पुलवामा में सैनिकों की बस पर आतंकी हमला किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
छात्रा इकाई अध्यक्ष निशा मिंज ने कहा जम्मू कश्मीर में तीन साल पहले हुए पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की बरसी पर आज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि आप सबका बलिदान समाज पर
ऋण है.
छात्रा इकाई महासचिव आयुषी कुमारी ने कहा कि मां भारती के अमर वीर सपूतों को शत-शत नमन. आप सभी का त्याग आतंकवाद के विरुद्ध हम सभी को एकजुट करता है।
छात्र इकाई सचिव मन्नू कुमार ने कहा की, ‘मैं उन बहादुर सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी. भारत राष्ट्र की सेवा और उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.
सागर मण्डल ने कहा कि पुलवामा के आतंकी हमले में देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले सेना के अमर वीर जवानों की शहादत को सादर नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि.
मौके पर:- विश्वविद्यालय महासचिव जगत मुरारी, प्रेम ,विकास, आयुष आनंद, आयुष कुमार, रोहित, रित्विक, मुकेश, भूषण, क्षितिज, हिमांशु, ऋतिक, लोकेश एवं सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।