प्रियंका गांधी ने जारी किया घोषणा पत्र, देखिए क्या -क्या वादें है इसमें

प्रियंका गांधी ने आज उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया।

ये वादें है इस पत्र में –

20 लाख सरकारी रोजगार दिलाने के वादे में को मैं फिर दोहराती हूँ। इसका पूरा ख़ाका तैयार करके हमने आपको भर्ती विधान में बताया था।40% नौकरियां महिलाओं को दी जाएगी

दिव्यांग भाई-बहनों को हम ₹3000 प्रतिमाह पेंशन देंगे। मैं जब झांसी गई थी, तो कुछ लोगों ने ये मांग की थी और हमने उनकी बात मान ली है.

स्कूल फीस होगी नियंत्रित, करीब 2 लाख खाली शिक्षण सीटों को भरा जाएगा। शिक्षकों और ‘शिक्षा मित्र’ को नियमित किया जाएगा। आदिवासी और पिछड़े वर्ग के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा

सभी सुझाव यूपी की जनता से लिए गए हैं। सत्ता में आने के 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। बिजली बिल माफ होंगे, COVID प्रभावित परिवारों को 25,000 रुपये दिए जाएंगे। हम देंगे 20 लाख सरकारी नौकरियां

किसी भी बीमारी के लिए 10 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी। गाय का गोबर 2 रुपये किलो खरीदा जाएगा, जिसका उपयोग आगे वर्मी कम्पोस्ट बनाने में किया जाएगा। छोटे और मझोले व्यवसाय अधिक प्रभावित हुए, सरकार की ओर से कोई सहयोग नहीं आया। हम क्लस्टर विकसित करेंगे और उनका समर्थन करेंगे

रोजगार और महंगाई का मुद्दा बहुत बड़ा है।इससे निपटने के लिए हमने सबसे चर्चा करके काफी घोषणाएं की है और भर्ती विधान भी जारी किया है.

इसे भी पढ़े-अखिलेश यादव ने जारी किया यूपी चुनाव के लिए संकल्प पत्र, जानिए क्या-क्या वादें है इसमें

Share Now

Leave a Reply