झारखंड के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी, आएगा बदलाव, 9 से 10 फरवरी के बीच बारिश का अलर्ट जारी,मौसम केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 3 से 5 डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं। बारिश होने से दिन के अधिकतम तापमान में 3.4 डिग्री की गिरावट आएगी। न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा इन जिलों में बारिश होने आसार है, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं 10 फरवरी को भी कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
इसे भी देखें-एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने शेयर की प्रेग्नेंसी की तस्वीर, और पोस्ट शेयर कर सभी के लिए लिखी खास बातें
यहां पढ़ें-एक्ट्रेस मौनी रॉय ने शेयर की अपने पति के साथ हनीमून की तस्वीरें, देखें फोटोज