कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बीच बुरक़ा पहनी एक लड़की को बड़ी संख्या में भगवा शॉल पहने लड़कों के तंग करने का वीडियो सामने आया है.भगवा शॉल लहराते लड़कों को उस लड़की के काफ़ी क़रीब जाते देखा गया.लड़की को बचाते हुए कॉलेज के कुछ अधिकारि और प्रिंसिपल सामने आये।
When Muslim girl arrives at PES College, She's been heckled by several 'students' wearing #saffronshawls #KarnatakaHijabRow pic.twitter.com/qa3UDbMPST
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 8, 2022
वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। सभी संबंधितों से सहयोग का अनुरोध है।
I appeal to all the students, teachers and management of schools and colleges as well as people of karnataka to maintain peace and harmony. I have ordered closure of all high schools and colleges for next three days. All concerned are requested to cooperate.
— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) February 8, 2022