इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 189 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय उपकप्तान रशीद और निशांत सिंधु की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया जबर्दस्त परफॉमेंस ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया.
भारत ने पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप क्रिकेट मुकाबले को अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच राज बावा 5 विकेट और 35 रन के ऑलराउंड खेल, हरनूर सिंह 50 और निशांत सिंधु 50 के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया।
इसके साथ ही इंग्लैंड का 24 साल बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने का ख़्वाब पूरा न हो सका और यश धुल पांचवे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफ़ी पर भारत का नाम अंकित कर दिया.
ICC U19 WC Final. India win by 4 wickets and lift the ICC U19 World Cup for a record fifth time! https://t.co/p6jf1AFgeq #INDvENG
— BCCI (@BCCI) February 5, 2022
वही बीसीसीआई बोर्ड ने सभी प्लायरों को 40-40 लाख रुपये देने का एलान किया।
BCCI Secretary Jay Shah announces the reward of 40 lacs per player and 25 lacs per support staff for the U19 team contingent for winning the Under-19 Cricket World Cup pic.twitter.com/Oj16LBToP4
— ANI (@ANI) February 5, 2022