असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग के बाद अब उन्हें देशभर में जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। भारत सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड प्लस सुरक्षा उनके पास रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार जेड कैटेगरी सिक्योरिटी में 22 सुरक्षा जवान मिलेंगे. जो हर वक़्त उनके साथ रहेंगे. वहीं उनके आवास पर भी एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और सिक्योरिटी रहेगी.