लोकसभा में राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर ये दिया जवाब

कांग्रेस के राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में नहीं बताया गया कि आज एक नहीं बल्कि दो भारत हैं.

राहुल गांधी ने आगे कहा,पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने रोज़गार खो दिए. पचास सालों में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी आज है. नया रोज़गार मिला नहीं, जो था वह ग़ायब हो गया. युवा रोज़गार मांग रहा है, सरकार दे नहीं पा रही है,

राहुल ग़ांधी ने कहा,दो भारत हैं, एक भारत अत्यंत धनी लोगों के लिए है – जिनके पास अपार धन है, अपार शक्ति है, उनके लिए जिन्हें नौकरी की जरूरत नहीं है, जिन्हें पानी के कनेक्शन की जरूरत नहीं है, बिजली के कनेक्शन की जरूरत नहीं है, लेकिन उनके लिए जो देश की धड़कनों को नियंत्रित करें

आप मेड इन इंडिया की बात करते हैं। लेकिन आज मेड इन इंडिया नहीं बन सकता। मामला इसलिए खत्म हो गया है कि मेड इन इंडिया में शामिल लोग कौन हैं? लघु और मध्यम उद्योग, असंगठित क्षेत्र – जिसे आपने समाप्त कर दिया है। मेड इन इंडिया नहीं होने जा रहा

Share Now

Leave a Reply