झारखंड के राजधानी समेत कई जिलों में 23 व 24 जनवरी को की बारिश होने की संभावना है। यह आने वाले तीन दिनों तक जारी रहेगा। सुबह में ठंड लगेगी मगर धूप निकलने की उम्मीद कम । राजधानी सहित कई इलाकों में शुक्रवार से ही इसका असर देखने को मिला को ही. रामगढ़, हजारीबाग और कोडरमा में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग ने संभावना जताया है कि 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में रहेगा. इस दौरान बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है. बारिश और बादल से अधिकतम तापमान गिरेगा और न्यूनतम तापमान बढ़ेगा।