शनिवार को 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 20 साल की नेहा आंजना की मौत चाइनीज़ मांझे से गला कटने से हो गई थी.मध्यप्रदेश के उज्जैन ज़िला प्रशासन ने चाइनीज़ मांझा बेचने के आरोप में तीन खुदरा विक्रताओं के घर और दुकानों को रविवार को तोड़ दिया गया।
उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदार पर गुंडों जैसा एक्शन, मांझी से बच्ची की जान जाने के बाद दुकानदार अब्दुल वहाब का प्रशासन ने तोड़ दिया मकान#NBTMPBreakingNews #UjjainNews #ChineseManjha pic.twitter.com/5KHr3hSxFN
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) January 16, 2022
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रदेश के समस्त जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दे रहा हूं कि इस तरह के जो खतरनाक मांझे बाजार में बिक रहे हैं, उनकी जांच की जाए और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सीएम के निर्देश के बाद पूरे एमपी में चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है।
उन्होंने ट्वीट किया, “मैं प्रदेश के समस्त ज़िला प्रशासन को कड़े निर्देश दे रहा हूं कि इस तरह के जो ख़तरनाक मांझे बाज़ार में बिक रहे हैं, उनकी जांच की जाए और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए.”
मैं प्रदेश के समस्त ज़िला प्रशासन को कड़े निर्देश दे रहा हूं कि इस तरह के जो खतरनाक मांझे बाजार में बिक रहे हैं, उनकी जांच की जाये और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाये। https://t.co/r1UGFVG2jV
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 15, 2022