बीकानेर से गौहाटी जा रही बीकानेर-गौहाटी एक्सप्रेस आज शाम बेपटरी हो गई. बंगाल के उत्तरी भाग में मैनागुरी के पास डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई है. कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है.
मृतकों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी: भारतीय रेलवे
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2022
सुचना के मुताबिक पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से 3 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के तुरंत बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की है. बीकानेर एक्सप्रेस मंगलवार की रात राजस्थान के बीकानेर से रवाना हुई थी. गुरुवार सुबह 5.44 बजे ट्रेन पटना रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई थी.
गुवाहाटी-बीकानेर डिरेलमेंट: हेल्पलाइन नंबर-
1. पटना जंक्शन – 9341506016
2. पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.- 7388898100
3. दानापुर- 7759070004
4. सोनपुर- 9771429999 pic.twitter.com/JnC0xjnHLw— झारखंड रिपोर्टर्स (@JHReporters) January 13, 2022
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस आज शाम डोमोहानी (पश्चिम बंगाल) के पास पटरी से उतर गई। pic.twitter.com/rUzTiCHwmz
— झारखंड रिपोर्टर्स (@JHReporters) January 13, 2022