सू ची को म्यांमार की सैन्य अदालत ने चार साल जेल की सज़ा सुनाई.

म्यांमार की सैन्य अदालत ने नज़रबंद की गईं नेता आंग सान सू ची को कई मामलों में चार साल जेल की सज़ा सुनाई है. सू ची पर ग़ैर-लाइसेंसी वॉकी-टॉकी रखने का आरोप है.

फ़रवरी में सेना ने नागरिक सरकार का सैन्य तख़्तापलट करते हुए सू ची को सत्ता से बाहर कर दिया था.

पिछले महीने आंग सान सू ची को सजा सुनाए जाने के बाद भारत ने कहा था कि वह म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची और अन्य से संबंधित हालिया फैसलों से ‘परेशान’ है। साथ ही, कहा कि कानून का शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बरकरार रखा जाना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि हम हाल के फैसलों से परेशान हैं। पड़ोसी लोकतंत्र के रूप में भारत म्यांमार में लोकतांत्रिक परिवर्तन का लगातार समर्थन करता रहा है।

Share Now

Leave a Reply