बड़ी खबर: पीएम नरेंद्र मोदी की पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली रैली हुई रद्द,जाने कारण

पीएम नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर में चुनावी रैली किन्हीं कारणों से स्थगित हो गई है। उनका पंजाब में दौरा प्रस्तावित था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मामले की जानकारी दी। चुनावी प्रचार के अलावा पीएम मोदी प्रदेश की जनता को 42 750 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी देने वाले थे। इनमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला-होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल थे।

कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार पंजाब दौरे पर जाने वाले थे और फिरोजपुर के लिए रवाना भी हो गए थे, लेकिन पीएम मोदी अब हुसैनीवाला बॉर्डर से सीधे दिल्ली लौट रहे हैं और फिरोजपुर में रैली को संबोधित नहीं करेंगे.

Share Now

Leave a Reply