CORONA: दिल्ली में बढ़ते मामले को देख लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू ,जाने क्या है पाबंदी

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है यानी शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगा रहेगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये एलान किया है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में सरकार ने फ़ैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ़्यू रहेगा. सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर कर्मचारियों को दफ़्तर आने की मनाही है, सभी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. प्राइवेट दफ़्तर 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ काम करें

दिल्ली सरकार ने बस और मेट्रो को 100 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन की अनुमति दे दी है। सिसोदिया ने कहा कि बस और मेट्रो का 100 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन होगा, लेकिन सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशनों के बाहर और बस स्टॉप पर लगने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए यह फैसला लिया गया है।

Share Now

Leave a Reply