15 से 18 साल के बच्चों को आज से लगेगी वैक्सीन,ऐसे करे स्लॉट बुक

कोरोना (Covid-19) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से भारत में पांव पसार रहा है। ऐसे में देश में आज यानी 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। बच्चों के लिए 1 जनवरी से ही Co-WIN पोर्टल पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। रविवार सुबह तक 15-18 आयु वर्ग के 3.5 लाख से अधिक लाभार्थियों ने COVID-19 वैक्सीन लेने के लिए CoWIN पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है।

1. CoWIN पोर्टल वेबसाइट खोलें- (cowin.gov.in)
2. स्लॉट के पंजीकरण के लिए यूजर्स तीन तरीकों से साइन इन कर सकते हैं- मोबाइल नंबर और ओटीपी, Arogya Setu अकाउंट, या Umang अकाउंट।
3. एक बार साइन इन करने के बाद, यूजर्स तरीख और पसंदीदा समय के लिए अपॉइंटमेंट बुक करके वैक्सीन स्लॉट के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
4. यूजर्स सबसे करीबी टीकाकरण केंद्र को भी लिस्ट में से सिलेक्ट कर सकते हैं।

Share Now

Leave a Reply