बिहार : राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को झारखण्ड हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी थी । जेल से बाहर तो आ गए हैं, मगर अब तक उन्होंने बिहार की धरती पर कदम नहीं रखा है। आखिरी बार साल 2018 में ही वह पटना आए थे। जिसमे बड़े तेज प्रताप यादव की शादी में पैरोल पर आए थे ।जिसके बाद से अब तक वह रांची के रिम्स में और दिल्ली में रहे। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि लालू प्रसाद यादव इसी महीने पटना आने वाले हैं।
बिग ब्रेकिंग : बिहार से कन्हैया कुमार के बाद तेज प्रताप यादव शामिल हो सकते कोंग्रेस पार्टी में
कई बार आने की संभावना बनी लेकिन इस बार उनके आने की तारीख भी तय हो गई है। बता दें कि 20 अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव पटना लौट रहे हैं। करीब-करीब 1250 दिनों बाद वह ‘घर’ लौट रहे हैं। इसके पहले आखरी बार वह 12 मई 2018 को बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल हुए थे। हालांकि इसमें भी वह कुछ दिनों के लिए पैरोल पर ही बाहर आए थे। भाई वीरेंद्र ने शुक्रवार को उपचुनाव से संबंधित बैठक के बाद ही इस बारे में जानकारी दी।