पंजाब विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे 22 किसान संगठन

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में आंदोलन कर चुके 32 संगठनों में से 22 ने पंजाब चुनाव में उतरने के लिए ‘संयुक्त समाज ने मोर्चा’ का गठन किया है। मोर्चा ने भाकियू राजेवाल के नेता बलबीर सिंह राजेवाल को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया। किसान नेता हरमीत कादियां ने कहा, दिल्ली मोर्चा फतह करने से लोगों की उम्मीद हमसे बढ़ गई। 22 संगठन बैठक में थे। तीन और जल्द जुड़ जाएंगे। राजेवाल ने कहा, मोर्चा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। दूसरी ओर, किसान नेता जगजीतसिंह दल्लेवाल ने कहा, संयुक्त किसान मोर्चा 400 संगठनों का मंच है। यह चुनाव नहीं लड़ेगा। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, किसान किंग नहीं, किंग मेकर है। किसान चुनाव नहीं, आंदोलन के लिए ठीक है।

Share Now

Leave a Reply