वरुण गांधी ने केंद्र सरकार पर उठाया सवाल कहा: जब ‘राहत’ देने का वक्त था,तब हम ‘आहत’ कर रहें रहे

वरुण गांधी ने केंद्र सरकार पर उठाया सवाल कहा: जब ‘राहत’ देने का वक्त था,तब हम ‘आहत’ कर रहे।

पैक उत्पादों पर आज से लागू जीएसटी को लेकर उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। वरुण गांधी ने ट्वीट किया कि आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर जीएसटी लागू है।

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि दाल, अनाज, चावल, गेहूं और आटे के सिंगल पैकेट, जिसका वजन 25 किलो या लीटर से ज़्यादा होगा, उन पर जीएसटी नहीं लगेगा यानी ये प्री पैकेज्ड लेबल्ड कमोडिटी में नहीं आएंगे.

वरुण गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है, ”आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर GST लगेगा. रिकॉर्ड तोड़ बेरोज़गारी के बीच लिया गया यह फ़ैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा.जब ‘राहत’ देने का वक़्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं.”

Share Now

Leave a Reply