सोमवार और मंगलवार को बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इसकी वजह हड़ताल है। सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स के एक जॉइंट फोरम ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल बुलाई है। हड़ताल की वजह से लोन सैंक्शन, चेक क्लीयरिंग जैसे काम अटक सकते हैं। हड़ताल में रोडवेज, ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिसिटी, टेलीकॉम, पोस्टल, इनकम टैक्स और इंश्योरेंस समेत अन्य सेक्टर के वर्कर भी शामिल होंगे।
हड़ताल का असर ग्रामीण इलाकों में भी दिख सकता है जहां कृषि और अन्य क्षेत्रों के अनौपचारिक श्रमिकों के भी हड़ताल में शामिल होंगे।इस दौरान बैंकिंग, परिवहन, रेलवे और बिजली की सप्लाई प्रभावित हो सकती हैं।