राजधानी में रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के किया गए कड़े इंतेजाम,माहौल बिगाड़ने वाले पर होगी सख्त करवाई

राजधानी में रामनवमी के लिए सुरक्षा व्यवस्था के किया गए कड़े इंतेजाम,माहौल बिगाड़ने वाले पर होगी सख्त करवाई।

राजधानी रांची में रामनवमी को लेकर प्रशासन की टीम की ओर से कड़े इंतेजाम किये गए है,जिसमे सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है साथ ही यह शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की है,वही प्रशासन की ओर यह भी कहा गया कि सोशल मीडिया के अफवाहों बचें।

रामनवमी पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए झारखंड पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए है। खुफिया इनपुट के बाद प्रदेश में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। इनपुट है कि रामनवमी जुलूस में घुसकर कुछ असामाजिक तत्व प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकते हैं। ऐसे तत्वों की पुलिस तलाश कर रही है ताकि समय रहते उन्हें चिन्हित किया जा सके।

इसके अलावा 10 हज़ार से अधिक अतिरिक्त जवान जिलों में तैनात किए जा रहे हैं। 25 अतिरिक्त डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर, 190 दारोगा-जमादार और खुफिया विभाग के 50 सब इंस्पेक्टर को जिलों में तैनात कर दिया गया है। और साथ ही,करीब 4200 लाठीधारी जवान और 5000 गृह रक्षक भी जिलों में तैनात कर दिए गए हैं।

इसे पढ़े-इस महीने भी झारखंड में नही मिलेगा राहत, मौसम विभाग का Yellow Alert जारी

एक साथ 9 लड़कियों से शादी कर घर ले गया ये शख्स,सबके बच्चों के बाप बनने की ख्वाहिश,जानिए वजह

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: