कोलकाता के लिए टेकऑफ करने जा रही थी प्लेन,अचानक आयी जोरदार आवाज़ प्लेन रोका

कोलकाता के लिए टेकऑफ करने जा रही थी प्लेन,अचानक आयी आवाज़।

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बीते दिनों एक बड़ा हादसा टल गया । बताया जा रहा है कि रांची से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में टेकऑफ के वक्त तकनीकी खराबी आ गई। अचानक एसी बंद हो गया और जोरदार आवाज हुई। हालांकि, इसमें किसी के भी यात्री की हताहत होने की सूचना नहीं है।

इस तकनीकी खराबी के तुरंत बाद उसे वापस बुला लिया गया और गड़बड़ियों की जांच की गई। यात्रियों को उनकी सुविधा और इच्छा के मुताबिक पैसा रिफंड किया गया। कुछ लोगों को अगले दिन के लिए रि-शेड्यूल किया गया। उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं।

इसे पढ़ेइंदौर में एक व्यक्ति ने 700 kg नट-बोल्ट और कबाड़ से तैयार कर दी शानदार कार

बड़ी खबर: मलाइका अरोड़ा का हुआ एक्सीडेंट, दूसरे कार ने मारी टक्कर,एक्ट्रेस हुई घायल

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: