देवघर में त्रिकुट पहाड़ हादसे को लेकर हाइकोर्ट ने लिया संज्ञान राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट।
झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने देवघर में रोपवे हादसे पर स्वतः संज्ञान लिया है। अदालत ने राज्य सरकार से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट 25 अप्रैल को मांगी है।देवघर में त्रिकूट पहाड़ रोपवे दुर्घटना को झारखंड हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है. मंगलवार को मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को जवाब दायर करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई के ल सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने ये निर्देश दिया.
खंडपीठ ने मौखिक रूप से कहा कि यह गंभीर दुर्घटना है. मामले की अनदेखी नहीं की जा सकती है. वहीं, राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने घटना को दुखद बताते हुए खंडपीठ को बताया कि मामले में सरकार ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है. ओवरलोडिंग का मामला है या मेंटेनेंस में लापरवाही का. यह जांच में सामने आ जायेगा. उल्लेखनीय है कि अखबारों में प्रकाशित दुर्घटना से संबंधित खबरों को गंभीरता से लेते हुए झारखंड हाइकोर्ट ने उसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया.
इसे पढ़े-फ़िल्म ‘RRR’ का बॉक्स ऑफिस में जलवा कायम 16वें दिन में कर दी इतनी बड़ी कमाई, हैरान हुए लोग
इमरान ख़ान पर भड़कीं मरियम नवाज़, बोलीं- ‘एक शख़्स पूरे देश को बंधक बना रहा है’