इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच, दोनों टीमें आज करेगी अभ्यास..

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें बुधवार शाम पांच बजे रांची पहुंची। एयरपोर्ट से उन्हें होटल रेडिसन ब्लू ले जाया गया।

गुरुवार को दोनों टीमें जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी। बीसीसीआई ने दोनों टीमों के प्रैक्टिस को लेकर शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक, न्यूजीलैंड की टीम दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक प्रैक्टिस करेगी। जबकि टीम इंडिया शाम 5 बजे से प्रैक्टिस करेगी। वहीं, दोनों टीम के एक-एक खिलाड़ी गुरुवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। न्यूजीलैंड के सपोर्ट स्टाफ दोपहर 3:15 बजे और इंडिया टीम के सपोर्ट स्टाफ शाम 4:45 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से मुखातिब होंगे।

टी20 मैच के लिए दोनों टीमों के क्रिकेटर बुधवार को रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से शाम 5 बजे के बाद से खिलाड़ियों के बाहर निकलने का क्रम शुरू हुआ. अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए काफी संख्या में प्रशंसक शाम चार बजे से ही एयरपोर्ट पहुंचने लगे थे. जब खिलाड़ियों के ने दल ने बाहर निकलना शुरू किया, तो प्रशंसकों की खुशी देखते ही बन रही थी. फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक देखने के लिए बेताब दिखे.

Share Now

Leave a Reply