रुपया नहीं गिर रहा, डॉलर मजबूत हो रहा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि भारतीय रुपया गिर नहीं रहा, बल्कि डॉलर निरंतर मजबूत हो रहा है. वित्त मंत्री इन दिनों अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं. वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे रुपये में नरमी को लेकर सवाल पूछा गया, तब उन्होंने ये बात कही.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारतीय रुपए ने ऐसे समय में अपनी मज़बूती बनाए रखी है, जब डॉलर ऊपर उठ रहा है. सभी मौलिक पक्षों को ध्यान से देखें तो बाकी दुनिया के मुक़ाबले भारत की अर्थव्यवस्था मज़बूत है और महंगाई कम है.

वित्त मंत्री ने कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है. मैक्रोइकॉनॉमिक फंडामेंटल भी ठीक हैं. फ़ॉरेन एक्सचेंज भी सही स्थिति में है. यही वजह है कि मैं बार बार कहती हूं कि महंगाई अभी जहां है, उसे मैनेज किया जा सकता है.”

गिरते हुए रुपए को लेकर एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा, “मज़बूत हो रहे डॉलर के मुक़ाबले दूसरी करेंसी नीचे गिर रही हैं.”

“सबसे पहले तो मैं इसे ऐसे देखती हूं कि रुपया नीचे नहीं गिर रहा है, बल्कि इसे ऐसे देखती हूं कि डॉलर मज़बूत हो रहा है. मैं तकनीकी पक्षों पर बात नहीं करूंगी, लेकिन यह एक तथ्य है कि भारत का रुपया डॉलर के मुक़ाबले शायद टिका रहा.”

Share Now

Leave a Reply