अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और पाकिस्तानी सामाजिक कार्यकर्ता व नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. दोनों जब भी मिलती हैं, तब उनके बीच का खास रिश्ता साफ झलकता है.
दरअसल, कॉमेडियन हसन मिन्हाज ने पिछले दिनों एक स्टैंड अप वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि मलाला इंस्टाग्राम पर मुझे फॉलो करती हैं लेकिन मैं किसी पाकिस्तानी को फॉलो बैक नहीं करता। यह सुनने के बाद मलाल ने भी उन्हें अनफॉलो कर दिया। इसी मुद्दे पर मलाला को साथ मिला बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा का। पीसी ने मिन्हाज को छोटी सोच वाला आदमी बताकर अनफॉलो कर दिया।
राज्य मे मिलेगी दो सिलेंडर मुफ्त,CNG और पीएनजी में 10% वैट भी घटाया
प्रियंका चोपड़ा ने हसन मिन्हाज के इंस्टाग्राम प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट साझा किया. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में प्रियंका ने दिखाया है कि वो हसन मिन्हाज को फॉलो नहीं करती हैं. साथ ही उन्होंने मलाला यूसुफजई को टैग करके लिखा है कि, ‘सेम गर्ल सेम! मलाला, मान लीजिए कि इस इंसान को फनी बनने से ज्यादा भद्दा बनना पसंद है.
प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह मलाला की सराहना करते हुए दिख रही हैं. उन्होंने कॉमेडियन हसन मिन्हाज को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने के बाद मलाला की सराहना की है.
इतना ही नहीं, उन्होंने अपने शो में मलाला पर भी जोक मारा था। उन्होंने प्रियंका और निक की शादी को फेक बताया था। वहीं, उन्होंने मजाक-मजाक में कहा था कि मलाला मुझे फॉलो करती हैं लेकिन मैं उन्हें फॉलो नहीं करता हूं। इस शो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद मलाला यूसुफजई काफी ज्यादा भड़क गईं, जिसके बाद मलाला ने उन्हें इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया।
मैच के आखिरी ओवर में आते ही शमी ने दिखाया कमाल,लपक लिए इतने विकेट,पलट दिया पूरा गेम
श्वेता तिवारी पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार,बेहद टाइट टाॅप पहन कराया फोटोशूट,दिए ऐसे पोज देखे PIC