परीक्षा पे चर्चा ‘पीएम मोदी ने कहा घबराहट से दूर रहें’ ने छात्रों को उत्सव के मूड में परीक्षा देने की सलाह दी

परीक्षा पे चर्चा ‘पीएम मोदी ने कहा घबराहट से दूर रहें’ ने छात्रों को उत्सव के मूड में परीक्षा देने की सलाह दी।

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा के तहत  छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों से बात कर रहे हैं । उन्होंने छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का बड़े ही सहज शब्दों में जवाब दिया। साथ ही पढ़ाई के अलावा खेल-कूद के लिए भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में छात्र, शिक्षक और अभिभावक आनलाइन माध्यम से जुड़ें हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है. हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं. इस पड़ाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं. पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं. फिर अब डर कैसा. आने वाली परीक्षा के लिए पहले के अनुभव को अपनी ताकत बनाएं.

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा परीक्षा को लेकर आपके मन में जो पैनिक होता है, उसके लिए मेरा आपसे आग्रह है कि आप किसी दबाव में मत रहिए. जितनी सहज दिनचर्या आपकी रहती है, उसी सहज दिनचर्या में आप अपने आने वाले परीक्षा के समय को भी बिताइए. सबकुछ आसान हो जाएगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि माध्यम समस्या नहीं, समस्या मन की है. आप पढ़ाई कर रहे लेकिन मन कहीं और है तो सुनना ही बंद हो जाता है. जो चीजें ऑफलाइन होती हैं. माध्यम ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, अगर मन पूरा उसमें डूबा हुआ है, तो आप ऑनलाइन पढ़ रहे या ऑफलाइन इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Share Now

Leave a Reply