राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने दाखिल किया नामांकन, राहुल गांधी समेत अन्य मौजूद

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने दाखिल किया नामांकन, राहुल गांधी समेत अन्य मौजूद।

राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को होने जा रहे चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार को राहुल गांधी और शरद पवार समेत कई प्रमुख विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और उनके साथ मौजूद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, द्रमुक नेता ए राजा और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला मौजूद थे.

राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए (UPA) के पास संख्या बल बहुत कम है. हालांकि विपक्षी नेताओं का दावा है कि उनके उम्मीदवार को कमतर आंकने की गलती न की जाए. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल एनडीए (NDA) का पलड़ा भारी दिख रहा है.

Share Now

Leave a Reply