बांग्लादेश में कैंसिल हुआ नोरा फतेही का डांस शो,इस वजह से सरकार ने लगाई रोक

बांग्लादेश में कैंसिल हुआ नोरा फतेही का डांस शो,इस वजह से सरकार ने लगाई रोक

सरकार ने एक बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) को राजधानी ढ़ाका (Dhaka) के एक इवेंट (Event) में प्रस्तुति देने की मंजूरी देने से मना कर दिया है. ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार, बांग्लादेश सरकार ने खर्चे कम करने के तरीकों, में डॉलर बचाने के लिए (To save dollars) ऐसा किया है. नोरा फतेही (Nora Fatehi) भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं, उन्हें मंजूरी देने से मना करते हुए कहा गया, “वैश्विक परिस्थिती को देखते हुए फिलहाल विदेशी मुद्रा भंडार को बनाए रखना ज़रूरी है.”

एक्टिंग और टैलेंट के अलावा कई बड़े फेस्टिवल्स और इवेंट्स में परफॉर्म करने के लिए भी इनवाइट किया जाता है। लेकिन इसे लेकर बांग्लादेश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है, जिसके बाद अब सेलेब्स वहां की शाम में चार चांद नहीं लगा पाएंगे। जी हां, बांग्लादेश सरकार ने मितव्ययिता उपायों के हिस्से के रूप में डॉलर बचाने के लिए एक बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को राजधानी ढाका में एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

बांग्लादेश के सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को एक नोटिस जारी की, जिसके अनुसार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के लिए जानी जाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) को ‘वैश्विक स्थिति को देखते हुए और विदेशी मुद्रा भंडार को बनाए रखने के उद्देश्य से’ अनुमति नहीं दी गई थी।

Share Now

Leave a Reply