ऑनलाइन बुक किया मिठाई युवक के अकाउंट से उड़ गए लाखों रुपये

दिल्ली एनसीआर के व्यस्तता वाले जीवन में अगर आप त्योहारों के लिए ऑनलाइन मिठाई का ऑर्डर देने की सोच रहे तो सावधान हो जाइए. क्योंकि नोएडा में एक युवक को दिवाली के लिए ऑनलाइन मिठाई मंगवाना महंगा पड़ गया. साइबर ठगों ने युवक के खाते से 2.77 लाख ट्रांसफर कर लिए. पीड़ित ने नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस को ठगी की शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली एनसीआर के व्यस्तता वाले जीवन में अगर आप त्योहारों के लिए ऑनलाइन मिठाई का ऑर्डर देने की सोच रहे तो सावधान हो जाइए कि नोएडा में एक युवक को दिवाली के लिए ऑनलाइन मिठाई मंगवाना महंगा पड़ गया. साइबर ठगों ने युवक के खाते से 2.77 लाख ट्रांसफर कर लिए.

मोहम्मद शमी की पत्नी का आरोप रेलवे TTE ने की बदसलूकी,मोबाइल भी फेंका

दुकानदार के पूछे जाने के बाद नवीन ने कई डिटेल बताए. जिसके बाद नवीन के अकाउंट से 2.77 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हो गया. ट्रांजेक्शन देखने के बाद नवीन को ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद नवीन ने थाना सेक्टर 20 पुलिस को मामले को शिकायत दी. फिलहाल पुलिस अब पीड़ित नवीन के शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है.

बिहार की छात्रा बनी B.Tech चाय वाली खोल ली अपनी दुकान, देखें video

Share Now

Leave a Reply