महेंद्र सिंह धोनी 25 सितंबर को फेसबुक पर लाइव आएंगे और कुछ बड़ा ऐलान करेंगे. एमएस धोनी ने इसकी जानकारी दी है, जिसके बाद से ही फैन्स में काफी हलचल है. आईपीएल 2023 एमएस धोनी का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है, ऐसे में फैन्स कयास लगा रहे हैं कि एमएस धोनी क्या ऐलान करेंगे.
महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए 2 साल से अधिक का वक्त हो गया है. हालांकि, वह अभी आईपीएल में नज़र आते हैं लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है.
Internet is going to crush …#MSDhoni𓃵 #MSDhoni #Mahi #Live pic.twitter.com/TiEtadFT1J
— new.not.delhi (@mirchiwallah) September 24, 2022
धोनी सोशल मीडिया पर धमाल करने को तैयार हैं। वह 25 सितंबर को सोशल मीडिया पर लाइव आएंगे। इसकी जानकारी खुद धोनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये दी है और खुलासा किया है कि वह दोपहर दो बजे प्रशंसकों के साथ कुछ ‘रोमांचक समाचार’ साझा करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि धोनी फेसबुक पर लाइव आएंगे। घोषणा किस बारे में है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।
माना जा रहा है कि अगला आईपीएल धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है। ऐसे में फैन्स को डर है कि कहीं धोनी संन्यास से जुड़ी कोई घोषणा नहीं कर दें। धोनी यह बता ही चुके हैं कि वह आईपीएल में अपने होम ग्राउंड यानी चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड पर आखिरी मैच खेलना चाहते हैं।
Let's hope for the best🤞😇 #MSDhoni𓃵 #MSDhoni #Thala #csk #WhistlePodu pic.twitter.com/jiJGc1EDIi
— Dishant baghel (@baghel_dishant) September 24, 2022
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का नेतृत्व करने वाले धोनी के आईपीएल 2023 में अपने घरेलू मैदान पर खेलने की पुष्टि हो गई है। चेन्नई आईपीएल में डेब्यू के बाद से धोनी का घर रहा है और वह अगले साल एक बार फिर येलो आर्मी का नेतृत्व करेंगे।
धोनी ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन रवींद्र जडेजा के पद छोड़ने के बाद वह फिर से टीम का नेतृत्व करते दिखाई दिए। सीएसके ने कुछ ही दिनों पहले कहा था कि अगले आईपीएल में धोनी ही टीम को लीड करेंगे। ऐसे में यह दिलचस्प रहने वाला है कि धोनी लाइव के दौरान कौन सा मजेदार समाचार फैन्स के साथ शेयर करते हैं
शादी में दूल्हे को देखते ही टूट गया दुल्हन का दिल,फिर फर कुछ ऐसा देखगे ही लोग हैरान,देखें Video
पटना पहुंचे एक्टर सोनू सूद एयरपोर्ट पर देखने के लिए उमड़ी भीड़,लिट्टी चोखा का लिया स्वाद देखे Video
जान्हवी कपूर ने की बोल्डनेस की हदें पार,डीप नेक ड्रेस में दिए ऐसे पोज़ लोगो के उड़े होश,देखें Pic